शीर्षक : Poem on Mother in Hindi अर्थात “माँ के ऊपर हिंदी कविता”
नमस्ते दोस्तों, HindiMeStatus.com पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है| आज मै आपके लिए मदर्स डे पोएम का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ|
माँ की ममता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है| इस पुरे संसार की रचना करने वाली माँ है| अगर माँ ना होती तो भगवान भी सोच में पड़ जाते की इस संसार की कैसे रचना करे.
सभी बच्चे अपनी मम्मी को अच्छी-अच्छी पोएम सुना सके और ग्रीटिंग कार्ड में लिख कर दे सके इसलिए मै लेकर आया हूँ| Mothers Day Hindi Poem का बेस्ट कलेक्शन| यह पोएम बहुत शानदार और खुबसूरत है.
बहुत से स्कूलो में मदर डे वाले दिन इवेंट या फिर कोई फंक्शन होता होगा जिसमे बच्चो को पोएम लिख कर लाने को कहा जाता होगा| इसलिए मै आपके लिए लाया हूँ 2018 की बेस्ट मदर्स डे पोएम का कलेक्शन जिसे आप अपने स्कूल या क्लास में सुना सकते हो.
आप इन पोएम को कॉपी पेस्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे और लोग भी अपनी मम्मी के साथ शेयर कर सके.
तो आईये दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए माँ की ममता पर कविता के इस लेख को पढ़ना शुरू करते है.
Contents
- 1 Best Poem on Mother in Hindi For School Students
- 2 मातृ दिवस पर कविता – Mother’s Day Poem in Hindi
- 3 माँ के ऊपर छोटी कविता – Short Poem on Maa in Hindi
- 4 माँ पर कविताएं – Emotional Poem on Mother in Hindi For Class 1 to 10
- 5 मेरी प्यारी माँ – Mother Day Special Poem in Hindi (Maa Par Kavita)
- 6 Beautiful Poem About Mother in Hindi – (माँ की ममता)
Best Poem on Mother in Hindi For School Students
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
सारे जग से न्यारी माँ
लोरी रोज सुनती है
थपकी दे सुलाती है
जब उतरे आंगन में धुप
प्यार से मुझे जगती है
देती चीज़े सारी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
उंगली पकड़ चलती है
सुबह शाम घुमती है
ममता भरे हाथो से
खाना रोज खिलाती है
देवी जेसी मेरी माँ
सरे जग से न्यारी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
प्यारी जग से न्यारी माँ
खुशियाँ देती सारी माँ
प्यारी जग से न्यारी माँ
खुशियाँ देती सारी माँ
चलना हमे सिखाती माँ
मंजिल हमे दिखाती माँ
चलना हमे सिखाती माँ
मंजिल हमे दिखाती माँ
सब से मीठा बोल है माँ
दुनिया में अनमोल है माँ
सब से मीठा बोल है माँ
दुनिया में अनमोल है माँ
खुशियाँ देती सारी माँ
प्यारी जग से न्यारी माँ
मातृ दिवस पर कविता – Mother’s Day Poem in Hindi
ओ माँ प्यारी माँ
प्यारा तूने हमको किया कितना
प्यार तेरा हमको मिला इतना
जितना खुदा ने बनाया उतना
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
सोचा है तूने हमारा कितना
सोचे है तू माँ मेरी इतना
सोच नहीं पाया है कोई इतना
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
जिन्दगी की धुप में जब थके हम माँ
आशुं हमारे जब आये मेरी माँ
ममता का पल्लू निछाया तूने माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
गिरते हुए को उठाया तूने माँ
उंगली पकड़ कर चलाया तूने माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
बहार से आया तो खाना नहीं था
भूखा हमे सुलाना नहीं था
चुरा तूने अपना खिलाया हमे माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
बारिश भी आई तू भीगी मेरी माँ
बारिश भी आई तू भीगी मेरी माँ
बारिश से हमको बचाया तूने माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
ममता को रूप जो दिखाया मेरी माँ
धरती पे स्वर्ग हमे पाया मेरी माँ
गोदी में तूने सुलाया मेरी माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
मांगे खुदा से हम यही मेरी माँ
जन में हम जब भी होए मेरी माँ
ओ माँ प्यारी माँ ओ माँ प्यारी माँ
माँ के ऊपर छोटी कविता – Short Poem on Maa in Hindi
मम्मी मेरी प्यारी है
सारे जग से न्यारी है
हंसती है तो लगती है
खिली फूल की क्यारी है
ममता की वो मूरत है
सुंदर उसकी सूरत है
और किसी को हो न हो
उसको मेरी जरुरत है
माँ पर कविताएं – Emotional Poem on Mother in Hindi For Class 1 to 10
सुबह-सुबह मैंने सारी रात रोई हुई आँखों को छुपाया था
पर मेरी लाल आँखों ने मेरी माँ को सब समझाया था
माँ ने मुझे पास बिठाकर सीने से लगाया था
मै हूँ ना कह यह कर फिर एक बार रुलाया था
लिपट गया था सीने से माँ के मै फिर उस दिन
बड़े प्यार से माँ ने मेरे सर में हाथ घुमाया था
अब तो माँ को छोड़ कर हर शक्श लगता मुझे पराया था
गमो के भयानक सायो से मुझे माँ की दुउओं ने ही तो बचाया था
दिल का दर्द कुछ कहे बिना ही जान लेती है
मेरी ख़ुशी के लिए वो हर बात मान लेती है
याद है मुझे जब उस प्रेम में मेने धोका खाया था
वो भी किसी की बेटी है उसकी भी कई मजबूरिय है
यह कह कर माँ ने मुझे समझाया था
हर दर्द को सह के जो खुश रहेती है
बच्चो के लिए जो हर सितम सेहती है
गम मे पड़ने की वजह से बच्चो को खाना खिला कर
मुझे भूख नहीं है कह कर खुद भूखी रहती है
जो देकर भी कुछ ना पाने की चाह रखे
बच्चो के लिए दुनिया के दिल में परवाह ना रखे
उसे खुदा के पाक पवित्र चाह कहते है
जो मर कर भी जिन्दगी दे मेरे यारो उसे पाक सुंदर माँ कहते है
मेरी प्यारी माँ – Mother Day Special Poem in Hindi (Maa Par Kavita)
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
तूने जनम दिया मुझे
मुझे जीना सिखाया है
ममता के अंचल में तेरे
प्यार ही प्यार समाया है
जीवन की इस कड़ी धुप में
माँ तू प्यार का ठंडा साया है
दुनिया के हर दर्द सह के भी
हर दर्द से मुझे उभरा है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
उंगली मेरी थाम के तूने
मुझे चलना सिखाया है
जब-जब लडखडा के गिरा में
तूने मुझे सम्हला है
प्यार से फुक के मेरी चोट पे
गोद में लेकर मरहम लगाया
आशुं मेरे तब पौंच के तूने
मेरी पीठ को प्यार से थपथ्प्याया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
नटखट सी मेरी उस उम्र में
पापा की हर डाट से मुझे बचाया है
नीद मुझे जब नहीं आती है
लोरी गा कर सुलाया है
पापा की डाट से जब गुस्सा हुई तो
गुडिया देकर रिन्झाया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
जब जरुरत थी मुझे दोस्त की
तूने हाथ बढाया है
हर बुरी नज़र हर बुरी संगत से
हमेशा मुझे बचाया है
संस्कार तूने सारे देकर मुझे
लोगो में गुणवान बनाया है
हर बात सुनी ध्यान से मेरी
हर मुसीबत से मुझे निकला है
माँ मेरी प्यारी माँ
समुंदर के इन तुफानो में
लहरों से लड़ना सिखया है
जब भी डरा जीवन की मुस्किलो से
माँ तूने धानधस बन्ध्या है
हिम्मत मुझे देके तूने
माँ हर फ़र्ज़ निभाया है
माँ देवी का दूसरा रूप है
तेरे चरणों में स्वर्ग समाया है
मेरी माँ मेरी प्यारी माँ
Beautiful Poem About Mother in Hindi – (माँ की ममता)
कैसा था नन्हा बचपन वो
माँ की गोद सुहाती थी
देख देख कर बच्चो को वो
फुल नहीं समाती थी
जरा सी ठोकर लग जाती तो
माँ दौड़ी हुई आती थी
जख्मो पर जब दवा लगाती
अंशु अपने छुपाती थी
जब भी कोई जिद करते तो
प्यार से वो समझाती थी
जब जब बच्चे रूठे उससे
माँ उन्हें मानती थी
खेल खेलते जब भी कोई
वो भी बच्चा बन जाती थी
सवाल अगर कोई ना आता
टीचर बनके पड़ती थी
सबसे आगे रहें हमेशा
आश सदा ही लगाती थी
तारीफ अगर कोई भी करता
गर्व से वो इतराती थी
होते अगर जरा उदास हम
दोस्त तुरंत बन जाती थी
हंसते रोते बिता बचपन
माँ ही तो बस साथी थी
माँ के मन को समझ ना पाए
हम बच्चो की नादानी थी
जीती थी बच्चो के खातिर
माँ की यही कहानी थी
Poem on Mother in Hindi पर लिखा गया लेख अगर आपको पसंद आये तो आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर इत्यादि पर जरुर शेयर करे|
अगर आपको कोई पोएम या फिर कविता आती है और आप उसे हमारी वेबसाइट पर अपलोड करवाना चाहते है तो फिर आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है.
हम आपके लिए ऐसी नए – नए लेख लेकर आते रहेंगे| इसलिए आप हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन ओन कर ले जिससे आपको हमारे हर लेख की जानकारी मिलती रह करेगी.
आपको HindiMeStatus.com टीम की और से मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ|