शीर्षक : ईद मुबारक | Eid Mubarak Shayari, SMS, Wishes 2018
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आपकी अपनी वेबसाइट HINDIMESTATUS.com पर| आज हम आपके लिए Eid Mubarak Shayari, SMS, Wishes 2018 का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये है| जिनको आप नीचे पढ़ोगे.
ईद मुसलमानों का बहुत ही पाक तहवार है| ईद साल में दो बार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है
- ईद-उल-फितर
- ईद-उल-जुहा
सभी मुस्लमान रमजान के ख़तम होने के बाद बहुत ही खुशी के यह त्यौहार मनाते है| उसे ईद-उल-फितर कहा जाता है | ईद-उल-फितर का जश्न तीन दिन तक मनाया जाता है.
सभी मुस्लमान 70 दिन तक रोज़े रखते है| यह हर किसी की बस की बात नहीं है| इतनी तपती हुई गर्मी में भी वह एकदम प्यासे पूरा दिन काटते है | जैसे ही रोज़े ख़त्म होते है | मुसलमान बड़ी ही धूमधाम के साथ ईद मनाते है.
ईद वाले दिन सभी मुसलमान भाई आपस में गले मिलते है और एक दुसरे के घर जाते है और एक दुसरे को मिठाई बांटते है और सभी के घर पर तरह – तरह के पकवान बनाये जाते है.
ईद के दिन कोई भी मुस्लमान भाई किसी से भी नाराज़ नहीं होता| सभी एक दुसरे को गले लगा लेते है और इससे उनका भाईचारा कायम रहता है| ईद बच्चो के लिए बहुत ही खास दिन होता है बच्चो के लिए ईद ईदी मानी जाती है| यह मुसलमानों के लिए बहुत ही खास दिन होता है|
ईद के दिन बहुत जगह पर मेले भी लगते है| और इस दिन मेले में घूमते वक्त बहुत मज़ा आता है|
आजकल का जमाना बदल चूका है सभी सोशल मीडिया पर ही सेलिब्रेट कर लेते है| इसलिए मै आपके लिए लेकर आया हूँ बहुत शानदार और खूबसूरत Eid Mubarak Shayari, SMS, Wishes 2018 का बेस्ट कलेक्शन|
इन शायरी को आप सभी के साथ शेयर कर सकते है|
आप इन शायरी को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिसे कि और लोग भी देख सके और इनका इस्तमाल कर सके| आप इन शायरी को कॉपी पेस्ट भी कर सकते है.
Contents
Ramzan Eid Mubarak Shayari in Hindi
#1. Eid Mubarak in Hindi Language
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतना नाज़ उठाये तो
बताना, ईद मुबारक तो हर कोई
कह देगा तुमसे, कोई हमारी
तरह कहे तो बताना………ईद
मुबारक
#2. Eid Mubarak in Hindi Text
यूँ ऐएनो से कब तक दिल बहलाओ
गे, जब कोई नहीं होगा तो खुद को
तनहा पाओ गे, छोटी ईद तो
चलो गुज़र गयी लेकिन, वादा करो
बड़ी ईद पे ज़रूर नहाओ
गए………ईद मुबारक
#3. Eid Mubarak SMS in Hindi Font
रब करे तू सदा हस्ती रहे, कोई
दुःख तेरे नेरे वि ना आवे, होर की
दुआ माँगा रब तो, तेनु सदी वि
उम्र लग जावे!!! ईद दीं
मुबारकां हूँ तनु…..
#4. Eid Mubarak Quotes Hindi
ईद लेके आती है ढेर सारी
खुशिया, ईद मिटा देता है इंशान
में दूरियां, ईद है खुदा का एक
नें ताबरोक, एईसी लिए कहते
है सब ईद मुबारक…..
#5. Best Quotes on Eid Mubarak in Hindi
सुबह सुबह उठ के हो जावो’
फ्रेश, पेहेंलो आज सबसे आछा सा
कोई ड्रेस, दोस्तों का साथ अब
चलो घुमने, ईद मुबारक करो
सबको जो आये सामने. तुमको भी
ईद मुबारक….
#6. Best Eid Mubarak SMS in Hindi Font
जो तूने इतना दिन इबादत की है
खुदा ने भी तुज्पे आज रहमत
की है, दे ने के लिए तुज्को एक
खुशियों का दिन, उसने बनाये है
ये ईद का दिन……
#7. Best Love Eid Mubarak SMS in Hindi Font
रमजान ईद चाँद से भी ज्यादा
रोशन हो आपकी, आप का हर एक
दिन का रोज़ा हो प्यार से भरा
अल्लह कबूल करे आप की हर
नमाज़ और सभी मन्नते, यही
दुआ करते है अल्लाह से हम से हम
आपकी……ईद मुबारक
#8. Eid Shayari Mesages in Hindi
जब कभी बिन मांगे आप पर
खुशिओं की बरसात हो, जब कभी
आप का दिल अनजानी खुशी से
बेताब हो, तो समझ लेना कोई आप
को दुआओं मैं याद कर रहे है,
हैप्पी ईद डे
#9. Hindi Eid Mubarak Messages
छुपके से चाँद की रोशनी छु,
जाये आपको धीरे से या हवा,
कुछ कह जाये आपको दिल से जो
चाहते हो, मांग लो खुदा से
हम दुआ करते, हैं मिल जाये
वो आपको….ईद मुबारक
#10. Eid Mubarak Whatsapp Messages in Hindi
इस ईद पे लोट के आ जाना, कुछ
यादें ताज़ा करनी हैं, कुछ’
लम्हे मोर्र के लाने हैं, कुछ
तारे तोड़ के लाने हैं, वो
मस्ती और वो मदहोशी, वो
बचपन मोर्र के लाने है, इस ईद
पे लोट के आ जाना, अब दिल को दिल की
धड़कन से, फिर ईद मुबारक
कहना है, अब साथ बोहत दिन
रहना है, इस ईद पे लोट के आ
जाना…..
Eid Mubarak SMS in Hindi 120 Words
#11. ईद मुबारक शायरी इन हिंदी
मिले तुझे ना दुःख ज़िन्दगी मैं
फूलो की तरह महके खुदा
करे, जिंदा रहे नाम आबाद तक
तेरा, ईद की खुसिओं तुझे
मुबारक खुदा करे……
#12. ईद मुबारक शेरो शायरी इन हिंदी में
ऐ चाँद तू उनको मेरा पेघम
कह देना, खुशी का दिन और
हंसी की शाम कह देना, जब वो
देख तुझे बहिर आकर, उनको
मेरी तरफ से ईद मुबारक कह
देना……..ईद मुबारक
#13. ईद पर शुभकामनाये इन हिंदी
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है
फूल, दुनिया के सारे ग़म तुमको
जाये भूल, चारो तरफ फलो
खुशियों का गीत, ऐसी उम्मीद का
साथ यार तुम्हे…….ईद
मुबारक…..
#14. ईद मुबारक मैसेज इन हिंदी
ईद का दिन है, हर तरफ है गहमा
गहमी, आना चाहूं जो तेरे
पास तो आऊं केसे, मेरी हर
सांस अमानत है तेरी यादों की
टूट के इस ज़यादा तुझे
चाहूं केसे…..
#15. ईद मिलादुन्नबी मुबारक इन हिंदी
कितनी ईदे गुज़र गई तुम बिन,
अब खुदा के ना तडपना,
देखो फिर ईद आने वाली है, ईद
के साथ तुम भी अजाना…….
#16. जश्ने ईद मिलादुन्नबी शायरी इन हिंदी
खुशियों की शाम और यादों का
ये समान, अपनी पलकों पे हरगिज़
सितारे ना लायें गे, रखना
संभल कर चाँद खुशिया
मेरे लिए मैं लौट आऊं गा तो
ईद मनाएंगे……
#17. ईद मिलाद उन नबी शायरी इन हिंदी
आज खुदा की हम पर हो
मेहरबानी, करदे माफ़ हम लोगो
की सारी नाफोर्मानी, ईद का दिन आज
आओ मिलके करे यही वादा, खुदा
का ही राहो में हम चलेंगे
सदा. सबको…..ईद मुबारक
#18. ईद मिलाद उन नबी 2018 शायरी इन हिंदी
रमजान का चाँद देखा,
रोजे की दुआ मांगी, रोशन
सितारा देखा, आप की खैरिअत की
दुआ मांगी,
#19. बेस्ट ईद मुबारक शायरी इन हिंदी
हो खुशियों का मोका, और तुम
मेरे करीब हो, ऐसी ईद का
त्यौहार, मुझे हर साल नसीब
हो…….ईद मुबारक
#20. बेस्ट ईद मुबारक स्टेटस इन हिंदी
कहने को तुम्हे ईद मुबारक
में आया हूँ, देख के तुझे खुश
अंखियो को खुशी के आंशु से
भरना में आया हूँ, आज के दिन जो
मानोगे खुशियाँ तुम, वो रहे
सदा तेरी ज़िन्दगी में ये दुआ
करेंगे हम……!!!!!!
Best Eid Mubarak Quotes in Hindi 2018
#21. Eid Mubarak Quotes in Hindi
ना ‘जुबान’ से, ना ‘फोन’ से, ना ‘कार्ड’ से,
ना ‘गिफ्ट’ से, ना ‘पोस्ट’ से, और ना ‘मेल’ से,
ईद मुबारक हो आपको एकदम ‘दिल’ से!!
#22. Eid Mubarak in Hindi Language
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिन्दगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे
#23. Happy Eid Mubarak Wishes in Hindi
वही ईद का समान,
वही रानाकें शहर की,
कियूं नज़र नहीं आता,
जिसे आँख धुंध रही है…………….
ईद मुबारक
#24. Eid Mubarak Messages in Hindi
आपको बड़ो का प्यार मिल जाये
आपका पूरा घर खुशियों से भर जाये
और इस ईद पर,
खुदा करे
हमे और सभी दोस्तों का साथ
मिल जाये|
#25. Eid Mubarak SMS in Hindi Font
कह देना
खुशी का दिन और हँसी की
शाम देना
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद
मुबारक कह देना……
#26. Eid Mubarak Status in Hindi For Whatsapp
इस से पहले ईद की
शाम ओ जाये
मेरे sms औरों की
तरह आम हो जाये
सरे मोबाइल नेटवर्क
जाम हो जाये
और ईद विश करना’
आम हो जाये
ईद मुबारक
#27. Eid Mubarak Status For Whatsapp & Facebook in Hindi
ईद का त्यौहार आया है
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो,
फिर से ईद का त्यौहार आया है…..
#28. Eid Mubarak Sayari for whatsapp in hindi
हम आप की याद मैं
उदास है,
बस आप से मिलने की आश
हैं,
चाहे दोस्त कितने ही
कियु ना हो,
मेरे लिए तो आप ही सब
से खास हैं,
ईद मुबारक
#29. Eid Mubarak in Hindi Language For Friends
मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बग़ैर
“ईद’’ गुजरने की,
मगर, मजबूर को मज्बूर्याँ
मजबूर कर देती हैं…..!!!!
#30. Eid Mubarak SMS For WhatsApp & Facebook in Hindi Font
छुपके से चाँद की
रोशनी छु जाये आपको
धीरे से ये हवा
कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो
मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं
मिल जाये वोह आपको
ईद मुबारक
Eid Mubarak Shayari For WhatsApp in Hindi
#31. 🙂 ईद मुबारक शायरी इन हिंदी 🙂
जन्नत से नजराना भेजा है
खुशियों का खजाना भेजा है
कबूल फरमायें दिल की दुआ है
ईद मुबारक का फरमान भेजा है..
ईद मुबारक
#32. 🙂 ईद मिलादुन्नबी शायरी इन हिंदी 🙂
सूरज की किरने, तारों की बहार
चाँद की चांदनी, अपने का प्यार…
हर घडी हो खुशहाल…उस्सी तरहां
मुबारक हो आपको ईद का यह त्यौहार
“ईद मुबारक’’
#33. 🙂 ईद मुबारक मेसेज इन हिंदी 🙂
अस्सलाम ओ अलैकुम एय बॉस
कैसा है तू
वोह किआ है ना
ईद का दिन साला नेटवर्क खलास हो जाता
है
तो अपुन तेरे को एडवांस मैं
ईद मुबारक
बोलना मांगता है बोले तो
ईद मुबारक
#34. 🙂 बेस्ट ईद मुबारक मेसेज इन हिंदी 🙂
मौसम मस्त है
माहोल जबरदस्त है
ईद की तयारियों में सब व्यस्त है
सोच था कॉल कर दूँ पर इस रूट की सभी
लाइने व्यस्त है
ईद मुबारक
#35. 🙂 प्यार भरे ईद मुबारक मेसेज इन हिंदी 🙂
हर खुआइश हो मंजूर-ऐ-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ऐ-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ऐ-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ऐ-खुदा
#36. 🙂 प्यार भरे ईद मिलादुन्नबी मुबारक इन हिंदी 🙂
फूलों को बहार मुबारक
किसानो को ख़यालात मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चाँद को सितारे को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक
#37. 🙂 जश्ने ईद मिलादुन्नबी शायरी इन हिंदी 🙂
ईद मुबारक हो आपको
बहुत सारी खुशियाँ मिले आपको
पर जब ईदी मिले आपको तब
याद करना सिर्फ हमको
#38. 🙂 ईद मुबारक शेरो शायरी इन हिंदी 🙂
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमे कोई दुःख और गम न हो’
आपको और आपके परिवार को
ईद मुबारक
#39. 🙂 ईद मिलाद उन नबी मेसेज इन हिंदी 🙂
कितनी ईदे गुजर गई तुम बिन
अब खुदा के लिए ना तडपना
देखो फिर ईद आने वाली है
ईद के साथ तुम भी अजाना
ईद मुबारक
#40. 🙂 प्यार भरे ईद ए मिलाद उन नबी मेसेज इन हिंदी 🙂
ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझे से गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चो की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद…..मुबारक
Eid Mubarak Shayari For Facebook in Hindi
🙂 #41. 🙂
साल में एक बार आती है ईद
खुशियाँ हज़ार
लाती है ईद मोमिन के लिए तोहफा है
ईद बच्चो के लिए ईदी है ईद
ईद हरेक को मुबारक हो ये प्यारी सी
ईद का दिन
🙂 #42. 🙂
कोई इतना चाहे हमे तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
🙂 #43. 🙂
चाँद निकला तो मैं लोगो से लिपट
लिपट कर रोया
ग़म क आंशु थे जो खुशियों के
बहाने निकले….
🙂 #44. 🙂
पानी झलकता है,
फुल महकता है,
और हमारा दिल तडपता है
आपको ईद मुबारक कहने के लिए
🙂 #45. 🙂
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बो मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक
🙂 #46. 🙂
कुछ अच्छा करना चाहता हूँ
दुसरो का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ
ईद मुबारक…..!!
🙂 #47. 🙂
बता कौनसा मौसम में उम्मीद-ऐ-वफ़ा
रखे,
तुज को जो ईद के दिन भी हम याद नहीं
आये…!!!!
🙂 #48. 🙂
दिए में अगर नूर नहीं होता
तनहा दिल यु मजबूर नहीं होता
मै आपको ईद की बधाईयाँ देने
जरुर आता
अगर आपका घर इतना दूर न होता
🙂 #49. 🙂
सूरज की धुप
रिम्रिम बरसात मुबारक
आपको हमारी तरफ से,
ईद मुबारक…..
🙂 #50. 🙂
चाँद निकला चाँद निकला कितना
प्यारा “इनाम” है
आओ सब हाथ मिलाओ कल से
सुरु “रमजान” है
Latest Eid Mubarak Status For WhatsApp DP in Hindi 2018
#51. प्यार भरी जश्ने ईद मिलादुन्नबी शायरी इन हिंदी
ना किसी का दीदार
हुआ, ना किसी के गले
मिले, कैसी खामोश ईद
थी, जो आई और चली गयी
#52. ईद मिलाद उन नबी 2018 शायरी इन हिंदी
आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रोज़े रखे है उनके वास्ते,
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है,
#53. ईद मुबारक सन्देश इन हिंदी
गुलशन को कर रही मो’अत्तार हवा-ऐ-ईद
आता नहीं कुछ नज़र कुछ भी सिवाए ईद
मेरी तरफ से ईद मुबारक हो आपको
बस मेरे पास यही है तोहफा बार-ऐ-ईद
#54. ईद-उल-फितर शायरी इन हिंदी
कुछ मुसर्रत मजीद हो जाये
इस बहाने ईद हो जाये
ईद मिलने जो आप आयंगे
वही ईद, ईद हो जाये
#55. ईद-उल-फितर स्टेटस इन हिंदी
साल में दो बार आती है ईद
खुशियाँ हज़ार लती है ईद
इंशान के लिए तोहफा है ईद
बच्चो के लिए ईदी है ईद
खुदा की अत्ता और इनाम है ईद
हर एक को मुबारक हो ये प्यारी सी ईद
#56. ईद-उल-फितर मेसेज इन हिंदी
खुशियों से भरी
फूलों से ढकी
खुस्ब्बोँ में बसी
रंगों से सजी
तारों में छुपी,
सपनों में ढली
और शबनम से धूलि
ईद मुबारक
#57. बेस्ट ईद-उल-फितर स्टेटस इन हिंदी
अच्छे दिन तो अब आने
वाले है
रमजान के महीने
में हम जाने वाले
है
#58. हैप्पी ईद मुबारक मेसेज इन हिंदी
रमजान के महीने में नाजिल
हुआ कुरान
ऐ मोमिनो पढो इसे अल्लाह का
है कलाम
#59. हैप्पी ईद मुबारक SMS इन हिंदी
जिसने हमे बनाया है वो है बड़ा
मेहरबान
जो था सब के दिल में वो पूरा किया अरमान
सोचो सोचो क्या वो ??
वो है अच्छा सा इनाम उसका नाम है
रमजान
#60. ईद की बधाई मेसेज इन हिंदी
आज के दिन क्या घटा छाई है
चारो और खुशियों की क्या फिज्ज़ा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है,
Eid Mubarak Shayari, SMS, Wishes 2018 पर लिखा गया लेख अगर आपको पसंद आया हो तो आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर इत्यादि पर जरुर शेयर करे|
अगर आपको कोई शायरी या फिर स्टेटस आता है और आप उसे हमारी वेबसाइट पर अपलोड करवाना चाहते है तो फिर आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है.
हम आपके लिए ऐसी नए – नए लेख लेकर आते रहेंगे| इसलिए आप हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन ओन कर ले जिससे आपको हमारे हर लेख की जानकारी मिलती रह करेगी.
आपको HindiMeStatus.com टीम की और से ईद की ढेरों मुबारकबाद 🙂
अन्य लेख ⇓
Roze 70 din nahi 30 din yani ek month ke hote hai
but nice artical