नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है आपकी ही वैबसाइट “hindimestatus.com” पर।आज का शीर्षक है ” Best rakshabandhan Quotes(हिन्दी में)”।आशा करते हैं की आपको ये quotes ज़रूर पसंद आएंगी ।
1.वो माँ की तरह डाटती है ,दोस्त की तरह समझाती है ,एक बहन ही तो है मेरी जो मुझे खुद से ज़्यादा जानती है।
2.वो मुझे मोटी कहकर बुलाता ,लड़के हैं जो मेरे दोस्त उन्हे देख कर मुँह फुलाता है ।पर आ जाए कोई मुसीबत मुझ पे तो वो ढाल बन कर खड़ा हो जाता है।
3.सारा दिन घर में वो मुझ पर हुकुम चलाती है ,बड़ी चालू है मेरी बहन दो आँसुओ में अपनी हर ज़िद्द मनवा लेती है।
4.”ऐ मोटी कब जाएगी तू अपने ससुराल “ये कहकर वो हमेशा मुझे किलसाता है ।जब मैं कहती हूँ “मेरे जाने पर तू रोना मत “ये सुनकर अपनी आंखो में आँसू ले आता है।
5.भाई जैसा दोस्त ना मिल सकेगा जग में कोई ,निभाएगा मेरा साथ ताउम्र वही ।
6.बहन की मुस्कान की वजह होता है भाई ,उसके दिल के करीब होता है उसका भाई ,जब भी मांगती है वो दुआ तो उसकी दुआओ में सबसे पहले होता है उसका भाई।
7.कहते हैं लोग मुझे की हूँ मैं बहुत नखरे वाली क्यूंकी है मेरे पास मेरे नखरे उठाने वाला भाई ।
8.बड़ी छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ हो जाती है वो ,पर बड़ी मासूम है मेरी बहन दो चॉकलेट देते ही अपना हर गुस्सा भूल जाती है।
9.मेरी आंखो में एक आँसू ना देख पाता है ,रोज़ अपनी पागलो वाली हरकतों से मुझे हँसाता है ,वो भाई ही मेरा जो मुझे अपनी जान से ज़्यादा प्यार करता है ।
10.भाई -बहन का रिश्ता सबसे प्यारा होता है ,जिसमे थोड़ी सी नोक-झोंक ,थोड़ी सी लड़ाई ओर बहुत सारा प्यार होता है।
11.अच्छा लगता रक्षा बंधन ,क्यूंकि घर आएगा भाई मेरा.. महक जाएगा आँगन मेरा ॥
आपको हमारी ये quotes कैसी लगी comments करके ज़रूर बताए ।