जय हिन्द दोस्तों, स्वागत है आपका देश की सबसे बेस्ट हिंदी स्टेटस की वेबसाइट HindiMeStatus.com पर|
आपको जानकार बहुत हर्ष होगा की हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी देश भक्ति गीत का बेस्ट कलेक्शन.आशा करते हैं की आपको ये देश भक्ति गीत ज़रूर पसंद आयेंगे।
15 अगस्त को पुरे भारत वर्ष में बड़े धूम – धाम के साथ मनाया जाता है क्योकि इस दिन हमारा देश ब्रिटिश शाशन से आजाद हुआ था और इसमें कई महान पुरुषो ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी सिर्फ अपने भारत की आजादी के लिए.
अँग्रेजी हुकूमत ने हम हिन्दुस्तानियो को अपना गुलाम बना ही लिया था।पर थे ऐसे कुछ लोग जिनके विचार स्वतंत्र थे ,जिनकी सोच किसी की भी गुलाम नहीं थी ,जिनहे मारना मंजूर था पर गुलामी की ज़िंदगी मंजूर नहीं थी ।आज़ादी को पाने के लिए उनकी ज़िद्द उनका पागलपन बाकी हिन्दुस्तानियो में क्रांति ले आया।भगत सिंह ,चन्द्र शेखर आज़ाद ,सुखदेव ,राजगुरु ऐसे ही कुछ नाम हैं,जिनका नाम भारत के इतिहास में आज़ादी की जंग में योगदान देने के लिए स्वर्ण अक्षरो में लिखा हुआ है ।अगर इन सब लोगो ने अपनी जान दे कर लोगो में क्रांति का माहोल न पैदा ना किया होता तो ये आज़ादी का सपना मात्र एक सपना ही रह जाता ।हम सब भारतीय आजीवन इन स्वतन्त्रता सेनानियो के एहसानमंद रहेंगे।
15 अगस्त के दिन पुरे भारत में पतंग उड़ाई जाती है, कई जगहों पर तिरंगा यात्रा भी होती और इसमें बड़ा आनंद आता है और इस दिन लाला किला, इंडिया गेट दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है.
पूरी दिल्ली में बहुत कड़ी सुरक्षा का इंतजाम होता है क्योकि कोई आतंकवादी हमला ना हो, इस दिन प्रधानमंत्री लाला किले पर तिरंगा फहराते है और विदेश से महमान आते है और परेड यात्रा होती है.
15 अगस्त वाले दिन पुरे देश के विधायालो में बड़ी धूम धाम के साथ इस दिन का स्वागत होता है और सभी बच्चे इसमें बड चढ़ कर हिस्सा लेते है| कई बच्चे देश भक्ति गीत भी सुनाते है और जो बच्चे गीत ढूंढ नहीं पाते है उनके लिए हम देश भक्ति गीत लिखते है.
यह देश भक्ति कविता बहुत ही सुंदर और शानदार है यह गीत सभी को बहुत पसंद आएँगी और यह सबके मन को बहुत भायेंगे.
Contents
- 1 देश भक्ति गीत वीडियो लिरिक्स डाउनलोड
- 2 Aye Mere Watan Ke Logon Song Lyrics in Hindi – Immortal Patriotic Song Of India
- 3 Mera Mulk Mera Desh Lyrics in Hindi – Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
- 4 माँ तुझे सलाम लिरिक्स हिंदी में – Desh Bhakti Geet in Hindi Language
- 5 Kar Chale Hum Fida Lyrics in Hindi – देश भक्ति गीत लिरिक्स डाउनलोड
- 6 I Love My India Song Lyrics in Hindi – Patriotic Songs in Hindi Lyrics Download
- 7 Desh Bhakti Geet Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Lyrics Download
- 8 ए मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल कुर्बान लिरिक्स – देश भक्ति गीत
- 9 मेरी जान तिरंगा है गाना लिरिक्स डाउनलोड – Desh Bhakti Kavita in Hindi For School Students
- 10 Desh Bhakti Songs Lyrics in Hindi Free Download – देश भक्ति गीत
- 11 Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Lyrics in Hindi Free Download – देश भक्ति गीत लिखित में
देश भक्ति गीत वीडियो लिरिक्स डाउनलोड
देश भक्ति गीत को आप ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये जिससे की और लोग भी देख सके और खुद भी इस्तमाल कर सके| आप इन्हें कॉपी पेस्ट भी कर सकते है| तो चलिए लेख पड़ना शुरू करते है.
Aye Mere Watan Ke Logon Song Lyrics in Hindi – Immortal Patriotic Song Of India
ऐ मेरे वतन के लोगो
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गवांये
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लोट के घर ना आये
जो लोट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगो
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए है उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
ऐ मेरे वतन के लोगो
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए उनकी
जरा याद करो कुर्बानी’
जब घायल हुआ हिमायल
खतरे में पड़ी आजादी
जब तक थी साँस लड़े वो
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गए अमर बलिदाना
जो शहीद हुए है उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरो में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी’
जो शहीद हुए है उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मद्रासी
सरहद पर मरने वाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर’
वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुए है उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
थी खून से लथ पथ काया
फिर भी बन्दूक उठा के
दस दस को एक ने मारा
फिर गिर गए होश गँवा के
जब अंत समय आया तो
जब अंत समय आया तो
कह गये की अब मरते है
जब अंत समय आया तो
कह गये की अब मरते है
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते है
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए है उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाना उनको
इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुए उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
जय हिन्द जय हिन्द की सेना
जय हिन्द
Mera Mulk Mera Desh Lyrics in Hindi – Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरा ये वतन
शांति का उन्नति
प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरा ये वतन
शांति का उन्नति
प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है
मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन,
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरा ये वतन
शांति का उन्नति
प्यार का चमन
इसकी मिट्टी से बने’
तेरे मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे मेरे
वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हमको
जीने का चलन
इसके वास्ते निसार है
मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरा ये वतन
शांति का उन्नति
प्यार का चमन
अपने इस चमन को
स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना कोना अपने
देश का सजायेंगे
जश्न होगा जिंदगी का
होंगे सब मगन
इसके वास्ते निसार है
मेरा तन मेरा मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरा ये वतन
शांति का उन्नति
प्यार का चमन
जय हिन्द
माँ तुझे सलाम लिरिक्स हिंदी में – Desh Bhakti Geet in Hindi Language
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया
अब तक भी तेरे जैसा कोई नहीं
मैं ऐसे नहीं, सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कही तेरे जैसा कोई नही है
मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तडपा थी रुलाती
सब से प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा, प्यार ही
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
अमा तुझे सलाम
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
जन्म जन्म तेरा हूँ दीवाना मैं
झूमु नाचू गाऊं
तेरे प्यार का तराना मैं
चंदा नहीं सूरज नहीं दुनिया
की दौलत नहीं बस लूटूँगा
तेरे प्यार का खज़ाना
एक नजर जब तेरी
होती है प्यार की
दुनिया तब तो मेरी
चमके धमके महके रे
तेरा चहरा सूरज जैसा
चाँद सी ठण्ड है प्यार में
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
तेरे पास ही मै आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
जोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे
तू ही ज़िन्दगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरो में जन्नत है
तू ही दिल, तू ही जान, अम्मा
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
जय हिन्द
Kar Chale Hum Fida Lyrics in Hindi – देश भक्ति गीत लिरिक्स डाउनलोड
कर चले हम फ़िदा
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई नब्ज जमती गई
फिर भी बड़ते कदम को ना रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ गम नहीं
सर हिमायल का हमने ना झुकने दिया
मरते मरते रहा बाकांपन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
जिदां रहने के मौसम बहुत है मगर
जान देने की रुत रोज आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खून में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
खिंच दो अपने खून से
जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना
रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये ना सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्ही
लक्ष्मण साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जानओतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
जय हिन्द
I Love My India Song Lyrics in Hindi – Patriotic Songs in Hindi Lyrics Download
लन्दन देखा पेरिस देखा
और देखा जापान
माइकल देखा एल्विस देखा
सब देखा मेरी जान
सरे जग में कही नहीं है
दूसरा हिंदुस्तान
दूसरा हिंदुस्तान
ये दुनिया एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया
आई लव माई इंडिया
जब छेड़ा बलहार किसी ने
झूम के सावन आया
आग लगा दी पानी में जब
दीपक राग सुनाया
सात सुरों का संगम यह
जीवन गीतों की माला
हम अपने भगवान को भी
कहते है बांसुरी वाला
यह मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया
पिहू पिहू बोले पपीहा
कोयल कुहू कुहू गये
हँसते रोते हमने जीवन
के सब गीत बनाये
ये सारी दुनिया अपने
अपने गीतों को गाये
गीत वोह गाओ जिसे इस
मिट्टी की खुशबू आये
आई लव माई इंडिया
आई लव माई इंडिया
आई लव माई इंडिया
वतन मेरा इंडिया
सजन मेरा इंडिया
ये दुनिया एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया
आई लव माई इंडिया
Desh Bhakti Geet Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Lyrics Download
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा
हम बुलबुले है इसके
ये गुलसितां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
ग़ुरबत में हो अगर हम
रहता है दिल वतन में
ग़ुरबत में हो अगर हम
रहता है दिल वतन में
समझो वही हमे भी
दिल जो जहाँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
गोदी में खेलती है
जिसकी हजारो नदियाँ
गोदी में खेलती है
जिसकी हजारो नदियाँ
गुलशन है जिसके दम से
गुलशन है जिसके दम से
रश्के जिना हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
पर्वत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमां का
पर्वत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमां का
वो संतरी हमारा
वो पासंवा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
मजहब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
मजहब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी है हम, हिंदी है हम
हिंदी है हम वतन है
हिन्दुस्ता हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा
हम बुलबुले है इसकी
ये गुलसितां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा हमारा
जय हिन्द
ए मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल कुर्बान लिरिक्स – देश भक्ति गीत
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान
तेरे दामन से आए उन
हवाओं को सलाम
तेरे दामन से आए उन
हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस
जुबान को जिस पे
आये तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह
तेरी सबसे रंगीन है
तेरी शाम
तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू’
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
मान का दिल बनके
कभी सिने से लग जाती है तू
और कभी नन्ही सी
बेटी बनके याद आता है तू
जितना याद मुझको उतना
तडपता है तू
तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी जमीन को दूर
आ पहुचे है हम
फिर भी है ये ही
तम्मना तेरे ज़र्रों की कसम
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह पे ही
निकले दम
तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान
मेरी जान तिरंगा है गाना लिरिक्स डाउनलोड – Desh Bhakti Kavita in Hindi For School Students
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
मेरी जान……तिरंगा है
मेरी जान……तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान……तिरंगा है
हम को जो करना है
वो तो
करके ही हम जायेंगे
आने वाले कल फिर आकर
मौसम नया बनायेंगे
मौत फरूसो से कह दो
अब उनको हम दफनायेंगे
अपने अपने नापो का वो
खुद ही कफ़न सिलाएंगे
आवाज़ तिरंगा है
अय्लान तिरंगा है
आवाज़ तिरंगा है
अय्लान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
इसकी खातिर कसम
है हमको
अपना शीश कटा देंगे
अपना शीश कटा देंगे
कितना भी इस जिस्म में बाकि
सारा लहू बहा देंगे
इसकी खातिर जो ठानंगे
वोह करके दिखला देंगे
अपनी धरती के आगे हम
सारा गगन झुका देंगे
ईमान तिरंगा है
भगवान तिरंगा है
मेरी जान….तिरंगा है
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
मेरी जान….तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान….तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
मेरी जान….तिरंगा है
Desh Bhakti Songs Lyrics in Hindi Free Download – देश भक्ति गीत
जिस देश में अनेकता में एकता
सदियों से जिसमे प्रेम अहिंषा
सत्य का सन्देश दिया हो
और जिस देश ने कभी
किसी पर युध ना थोपा हो
ऐसे महान भारत को
असहिशु कहकर
सदियों पुरानी अपनी विरासत का
अपमान करने वालो
कृप्या सुन लो
आन इंडिया
मेरी शान इंडिया
प्राण इंडिया
मेरी जान इंडिया
जय हो इंडिया
आई लव माई इंडिया
अतुल्य इंडिया
आई लव माई इंडिया
प्रेम के झरने है, धर्म की किरने है
हवा संस्कारो की, फिजा त्योहारों की
सहिष्णु कुदरत है, सहिष्णु भारत है
ये मेरा भारत है, की मेरा देश ये सोना
सोना है
ये धरती भारत की, कथा विरासत की
ये पूजा कीर्तन की, ज़मीन इबादत की
ज्ञान का सागर है, गुणों के मोती है
सत्य का दर्पण है, अहिंषा ज्योति है
बड़ो का आदर है, दुआ की चादर है
सभी बराबर है, सभी बिरादर है
दिवाली, होली है, ईद है, लोहरी है
हर एक दिन उत्सव है
हर रंग से बनी ये रंगोली है
जय हो इंडिया
आई लव माई इंडिया
जगत ने भारत को देखा है
अधुरा समझा है, अधुरा खोजा है
ओह दुनियावालो तुम
नजरियाँ बदलो तुम
गूंज भारत की है हर तरफ सुन लो तुम
लगन है हिम्मत है, हुन्नर है मेहनत है
वचन बढ़ भारत है, जगत में इज्ज़त है
रवानी भारत में, जवानी भारत में
अब लिखी जा रही है, एक सुनहरी कहानी
भारत में
सहिष्णु कुदरत है, सहिष्णु भारत है
ये मेरा भारत है
की मेरा देश ये सोना, सोना है
कही ज़ख़्म सहे मेरे भारत ने
कही खंजर पीठ में खाये हैं
अपनों से कभी, गैरो से कभी
कहीं दर्द सहे, घर ही नहीं
दिल में जगह दी हैं
गैरों को भी गले लगाया हैं
आसूं पीकर मुस्कान ये दी
यह प्यार नहीं तो क्या है ये
भारत तो एक मशाल है
सहिष्णुता की ये मिसाल है
जो भारत को अशहिष्णु कहे
हिन्दुस्तानी उन्हें क्या कहे’
जीने और मरने में, सफ़र में चलने में
भुकमं, तूफानों में, बम के धमाको में
सुख दुःख सहते है, वतन पर मरते है
दुश्मनों से लड़ते
तिरंगे जैसे जुड़कर रहते है
सहिष्णु भारत है, सहिष्णु भारत है
ये मेरा भारत है की मेरा देश ये सोना
सोना है
ये मेरा भारत है, ये मेरा भारत है
ये मेरा भारत है
Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Lyrics in Hindi Free Download – देश भक्ति गीत लिखित में
जब जीरो दिया मेरे भारत ने
मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलब भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दुरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जन्मी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवन करे ये और बढे
बढ़ता ही रहे और फुले – फले
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मै गीत वहां के गता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
काले – गौरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको हमे प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया में बात वाही दोहराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलो को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में नारीं में अभी तक सीता है
इतने पावन है लोग जहाँ
मै नित – नित शीश झुकता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ
इतनी ममता नदियों को भी जहाँ माता कह के बुलाते है
इतना आदर इंशान तो क्या पत्थर भी पूजे जाते है
इस धरती पे मैंने जन्म लिया ये सोच के में इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ
दोस्तों, अगर आपको हमारा लेख देश भक्ति गीत पसंद आया हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये की आप को लेख कैसा लगा और आप इस लेख को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर जरुर शेयर करें.
अगर आपको भी कोई देश भक्ति गीत आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे|
आपको HindiMeStatus.com टीम की और से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|