नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है ,आपकी ही वैबसाइट “hindimestatus.com” पर। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एकदम नए देशभक्ति स्टेटस ।जिस को आप अपने whatsapp,facebook पर शेयर कर सकते हैं ।
बहुत खुशनसीब हैं हम जो हमने भारत की भूमि में जन्म लिया ।ये तो वो धरती है जहां पर देवता भी जन्म लेने के लिए तरसते हैं ।खुसनसीब थे वो जिनकी जान देश के लिए शहीद होने के काम आई । अमर हो गए वो देश क इतिहास में जो अपना कुछ देश के नाम लूटा गए ।
आगे आप देशभक्ति पर आधारित हमारे स्टेटस पढ़ेंगे ।आशा करते हैं की आपको ये स्टेटस ज़रूर पसंद आएंगे ।
1.भारत माता की सेवा में ,हम तन-मन से जुट जाएंगे ,
जब बात आएगी कुर्बानी की ,हम हँसकर प्राण न्योछावर कर जाएंगे ।
2.अपने लहू से लिखी थी हर शहीद ने आज़ाद भारत की कहानी ,
मत करना इनके त्याग को भूलने की नादानी ।
3.मेरे देश में आज भी मेहमानो को भगवान समझा जाता है ,
होली ,दिवाली चाहे हो ईद यहाँ सब साथ मनाया जाता है ,
दुनिया में भारत ही है ऐसा देश जहां असल में ज़िंदगी को जिया जाता है ।
4.वक़्त आ गया फिर से तुम को आज़ाद भगत सिंह बनना होगा ,
दुश्मन के हाथो से भारत बचा-बचा कर रखना होगा ।
5.राम-कृष्ण की भूमि है ये ,आतंकवाद कहाँ तक टिक पाएगा ?
भारत की सीमा पर खड़े हुये हर सैनिक में दुश्मन को राम नज़र आएगा ।
6.देश के लिए मरने मिटने वालो का काफिला कभी ना रुक पाएगा,
ये हिंदुस्तानी दिल है जनाब ,ये हिंदुस्तानी दिल है जनाब इसमे देश के लिए प्यार मरते दम तक रहेगा ।
7.अपने देश के सैनिको के जज़्बे को हम सलाम करते हैं ,
ना करते अपने परिवार की फिक्र ,अपनी हर साँस को वो देश के नाम करते हैं ।
8.मरता तो हर कोई है ,
पर वो मौत खास होती है जो शहादत बनती है॥
9.भारत की महिलाएं भी कहाँ पीछे रहती हैं,
जब बात आ जाए देश की तो वो भी झांसी वाली रानी बन जाती हैं।
10.मेरा देश है महान ,यहाँ का हर फौजी है अभिनंदन वर्धमान ,
यहाँ का बच्चा-बच्चा करे भारत का गुणगान ,तिरंगे में लहराए हर हिंदुस्तानी की शान ।
कैसे लगे आपको ये देशभक्ति स्टेटस?comments करके ज़रूर बताए ।
जय हिन्द !!